कर्क/ Cancer – आज कभी-कभी बात को घुमा कर कहने की भी आदत डाल ले. हर जगह आपकी साफगोई पसंद की जाए जरूरी नहीं.आज यह तय करें कि कहां, क्या और कितना बोलना चाहिए. वाणी पर नियंत्रण रखें.आत्मविश्वसा से बचें.चीजों और परिस्थितियों को जमीनी स्तर पर समझना होगा.खुद पर विश्वास अच्छी बात है.आत्मविश्वास होना चाहिए,लेकिन आपको आत्मविश्वास और अतिविश्वास के अंतर को समझना होगा.आज आपके आसपास के लोग इसे बेहतर समझा सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें