कर्क-आज खास ध्यान रखना होगा.खास कर वैचारिक असमंजसता और जो संभव नहीं उस गलत भय के कारण लगातार तनाव में रहेंगे,जिसका असर स्वास्थ्य पर देखने को मिलेगा.पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य की भी काफी चिंता रहेगी.ज्यादा मसालेदार खाने से परहेज करें.गणनात्मक संबंधी क्षेत्रों में काम करने वाले जातक असमंजस में न रहें.गर्मीजनित रोगों से बचें.
संबंधित खबर
और खबरें