कर्क-आज उधार दिया गया धन प्राप्त होगा.व्यापारिक यात्रा लाभदायक रहेगी. मित्रों से मिलना होगा.उपहार प्राप्त होगा.घर से संबंधित वस्तु की खरीदारी करेंगे.कार्य का दबाव अधिक रहेगा.थकान महसूस होगी.योजना सफल होगी.कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. आज का दिन आपके परिवार में नयी खुशियाँ लेकर आएगा व सभी सदस्य एक-दूसरे के प्रति भावुक रहेंगे. आपका अपने भाई-बहन के प्रति प्रेम और बढ़ेगा तथा आप उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे.भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है. व्यर्थ भागदौड़ होगी. भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना. लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें