Aaj ka Kumbh Rashifal 11 मार्च: आज आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे, तरीके खोजने में व्यस्त रहेंगे

Aaj ka Kumbh Rashifal 11 मार्च: कुंभ राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Radheshyam Kushwaha | March 11, 2024 5:39 AM
an image

Aaj ka Kumbh Rashifal 11 मार्च: कुंभ राशि- मानसिक रूप से आप पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत महसूस करेंगे तथा मन में नए-नए विचार आयेंगे. शारीरिक रूप से भी आप एक दम स्वस्थ रहेंगे व किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें. नए कार्यों, योजनाओं की चर्चा होगी.

लव राशिफल- आज के दिन लव लाइफ सामान्य रहेगी. इससे जुड़ा कोई बड़ा फैसला ना लें. सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. आपकी किसी बात से पार्टनर परेशान हो सकता है. इसलिए सोच-समझकर ही कुछ बोले. पार्टनर से बहस करने से बचें.

हेल्थ राशिफल- मध्यम रूप से आज का दिन बढ़िया रहेगा. आप शेप में वापस आने के तरीके खोजने में व्यस्त हो सकती हैं. आराम की तकनीक और दोस्तों के साथ घूमना आपको बेहतर महसूस करा सकता है.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 4

इस सप्ताह इन 7 राशि वालों को करियर में मिलेंगे नए अवसर, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि वालों का स्वभाव
ध्यान और मन के मामले में मजबूत राशी है. अगर ध्यान करते हैं तो ,अक्सर ध्यान में काफी उपलब्धियां हो जाती हैं. इनको क्रोध और नशे से बचाव करना चाहिए. साथ ही नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.
कुम्भ राशि का मंत्र (Kumbh Rashi Mantra)
ॐ श्रीं उपेन्द्राय अच्युताय नमः ।।

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version