कुंभ- आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे.लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे. आपका पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा.आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेंगी, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभाएंगे.
लव राशिफल
अपने प्रेम में गर्माहट महसूस करेंगे.आपकी लव लाइफ की नींव मजबूत होगी. प्रेम संबंधों को लेकर आपको प्रेमी के मन की बात भी जान लेनी चाहिए.
हेल्थ राशिफल
सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे.आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति के रास्ते खोल देगा.
शुभ अंक—7
रंग—सफेद
Aaj Ka Rashifal,23 March 2024
कुंभ राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल
नौकरी या धंधे में उन्नति के लिहाज से भी दिन काम का हो सकता है.आज के कामकाज तरक्की में जुड़ सकते हैं.आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो उसे सुलझाने की पूरी कोशिश करें.
शनिवार के दिन करें ये उपाय
शनि ग्रह शांति के लिए उपाय करना चाहिए. शनि ग्रह शांति के लिए कई उपाय किये जाते हैं. इनमें शनिवार का व्रत, हनुमान जी की आराधना, शनि मंत्र, शनि यंत्र, छायापात्र दान करना प्रमुख उपाय हैं.