कुंभ: आज काफी अर्से के बाद आपकी रुटीन लाइफ में बदलाव आने वाला है. कोई नया ओहदा या पद आपको मिल रहा है तो आप उसे स्वीकार करने में देर न लगाएं. भाग्यवृद्धि संबंधी अवसर प्राप्त होंगे. पुरानी समस्या या दौड़-भाग खत्म होने के योग हैं. आज संभव है कि स्वास्थ्य थोड़ा सा नरम रहेगा. दिन भर किसी काम में मन नहीं लगेगा. प्यार के मामले में आज तनातनी हो सकती है. मधुर वाणी का प्रयोग करें.
संबंधित खबर
और खबरें