Aquarius Horoscope Today: आज का कुम्भ राशिफल 29 सितंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Today horoscope आज का कुम्भ राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 29 सितंबर 2023 horoscope in hindi : कुम्भ राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...
By Shaurya Punj | September 29, 2023 6:12 AM
कुंभ:- आज का दिन भी आपके लिए शुभ रहेगा. दिन के आरंभ में दैनिक अथवा घरेलू कार्यो को लेकर व्यस्त रहेंगे इसके बाद व्यावसायिक कारणों से परिश्रम करना पड़ेगा. मेहनत का फल थोड़ी विलम्ब से लेकिन अवश्य मिलेगा. किसी सौदे की बात पक्की होने से व्यवसायी वर्ग प्रसन्न होंगे. नौकरी पेशा लोग जल्दबाजी में कार्य पूर्ण करेंगे.कुंभ राशि वालों के लिए वैसे तो आज का दिन सामान्य रहेगा, लेकिन पत्नी को अकस्मात् शारीरिक कष्ट होने से भागदौड़ व खर्च की स्थिति आ सकती है. किसी संपत्ति के क्रय विक्रय के समय उसके पूर्व संपत्ति के सारे वैधानिक पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें. कहीं कोई भी हस्ताक्षर करने से पहले अच्छे से विचार कर लें. सांयकाल के समय पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा. पूर्ण स्वस्थ होने में समय लगेगा. आज भाग्य 76 फीसदी साथ देगा.
कुंभ राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कुंभ राशि वाले जातक बिजनेस में नाम कामयेंगे.
कुंभ राशि सेहत ( Health )कुंभ राशि आज जातक सेहत में उतार-चढ़ाव की सम्भावना बनी रहेगी
कुंभ राशि करियर (Career) कुंभ राशि वाले जातक आज संबंधों को लेकर सावधान रहें, धोखा मिल सकता है
कुंभ राशि प्यार (Love) कुंभ राशि वाले जातक आज लव लाइफ में नया मोड़ आने वाला हैलव लाइफ में रोमांच महसूस करेंगे
कुंभ राशि परिवार ( Family) कुंभ राशि वाले जातक आज आप अपने और अपने परिवार के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली प्राप्त करने के लिए नए नवीन उपाय खोज सकते हैं
कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) कुंभ राशि वाले आज रोज शिव भगवान के समक्ष घी का दीपक जलायें
कुंभ राशि पूर्वाभास (Forecast)कुंभ राशि वाले आज जातक साथी के साथ डिनर कर सकते है.