Aaj Ka Love Rashifal, 3 जुलाई 2023: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Aaj Ka Love Rashifal, 3 जुलाई 2023: आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं. आइए दैनिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन...

By Bimla Kumari | July 3, 2023 7:39 AM
feature

मेष राशि- प्रेम से भरा रहेगा और हर फैसले में लाइफपार्टनर का साथ पाएंगे. आपका प्रेमी आज आपके प्रति ज्यादा आकर्षित होगा. वैवाहिक कपल के रिश्तों में मिठास रहेगी.

वृषभ राशि- युवक युवतियों के लिये दिन सरप्राइज ले कर आएगा. लव पार्टनर से उपहार मिल सकता है. लव पार्टनर का साथ आपके लिए लाभदायक हो सकता है. पिता के साथ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

मिथुन राशि- विवाहिक दंपत्ति को परिवार संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रोमांटिंक फीलिंग्स आएंगी. लाइफ में नए लव पार्टनर की एंट्री हो सकती है.

कर्क राशि- लव पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे. पति पत्नी में लड़ाई हो सकती है. जिन जातकों के विवाह या रिश्ता टूट चुका है, थोड़ी कोशिश करने पर दुबारा मिलन हो सकता है. लव रिलेशन बेहतर होंगे.

सिंह राशि- रोमांस और उत्साह से दिन भरेगा. उत्साह और प्रेम से दिन भरा रहेगा. जीवनसाथी से रिश्ते बेहतर होंगे. पार्टनर को सरकारी नौकरी मिल सकती है.

कन्या राशि- घर-परिवार प्रेमी साथी सब आपके फेवर में हैं. किसी कारणवश आप अपने प्रेमी पर विश्वास नहीं कर पायेंगे. आपसी बातचीत से स्थिति सुधरेगी.

तुला राशि- व्यर्थ की बातों में समय बीतेगा लेकिन आपका मनोबल पार्टनर को इंप्रेस कर सकेगा. गुस्सा पर कंट्रोल रखें. किसी बात को लेकर पार्टनर के बीच मनमुटाव हो सकता है.

वृश्चिक राशि- आपका रूप आकर्षण आपके प्रेमी को आपकी तरफ आकर्षित करेगा. मन मतवाला है. नये मित्रों की तलाश में रहेंगे. पुराने लवर से मुलाकात हो सकती है. आप अपने अहंम भाव को रिश्तों में न आने दें.

धनु राशि- विवाह के संबंध बन सकते हैं. NRI से रिश्ता फिक्स हो सकता है. गिफ्ट से पार्टनर आपके प्रति आकर्षित होगा.

मकर राशि- लव पार्टनर को खुश करने के लिये गिफ्ट आदि ले जायें. गुलाब का फूल उसका मन मोह लेंगे.

कुंभ राशि- रिश्तों में मिठास आएगी. लव मैरिज के लिए पेरेंट्स की स्वीकृति आज मिल सकती है. कोशिश रंग लाएगी.

मीन राशि- दिन रोमांचक और रोमांटिक भी किसी स्त्री से लाभ प्राप्त होगा. शाम को इकट्ठा समय बिताने का कार्यक्रम बन सकता है. दिन उपलब्धियों भरा रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version