Aaj ka Makar Rashifal 11 मार्च: छात्रों को मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा, रोजगार मिलने का योग

Aaj ka Makar Rashifal 11 मार्च: मकर राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Radheshyam Kushwaha | March 11, 2024 5:44 AM
feature

Aaj ka Makar Rashifal 11 मार्च: मकर राशि- प्रेम जीवन के लिए आज का दिन सर्वश्रेष्ठ रहेगा जो आप दोनों के लिए यादगार पल लेकर आएगा. विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोग अपने लिए उदासी का रवैया अपना सकते है.भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी. रोजगार मिलेगा. संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा. सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी. व्यापारिक निर्णय समय पर लेना होंगे.

लव राशिफल- प्रेमी से अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें. अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है. विवाद होने पर बात को खत्म करने की पहल करें. सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है.

हेल्थ राशिफल-यह एक सामान्य रूप से अनुकूल दिन है. आप ऊर्जा में थोड़ी कमी महसूस कर सकती हैं. यह अधिक समय तक नहीं रह सकता है. इसलिए चिंता न करें. कुछ लोग नई फिटनेस व्यवस्था में भी शामिल हो सकते हैं. आप अपने स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हो सकती हैं.
शुभ रंग: केसरी
शुभ अंक: 3

http://Saptahik Rashifal: यह सप्ताह इन 5 राशिवालों के लिए रहेगा कष्टकारी, पढ़ें मेष से मीन तक का वीकली राशिफल

मकर राशि वालों का स्वभाव
मन वहीं एकाग्र होता है जहां ये चाहते हैं, अन्यथा ये मन नहीं लगाते. आम तौर पर अपने फायदे की बातों में इनका ध्यान जल्दी लगता है. मन को एकाग्र करने के लिए इनको हरे रंग का प्रयोग करना लाभकारी होगा. साथ ही नियमित रूप से लौंग का सेवन करना चाहिए.
मकर राशि का मंत्र (Makar Rashi Mantra)
ॐ श्रीं वत्सलाय नमः ।।

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version