मकर:- पहले से बनी योजनाओं को लागू करने के लिये आज का दिन शुभ है. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा. विवाद और मतभेद के चलते घर पर कुछ तनाव के पल झेलने पड़ सकते हैं. काम सरलता से पूरा हो जायेगा. लाभ के नए-नए क्षेत्र का चयन करने का मन होगा. बाहर के खाने से बचिए. जल्दबाज़ी में फैसले न लें. आप अपनी बात साफ ढंग से रखेंगे और इसमें आप सफल हो सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें