आज का मकर राशिफल 20 मार्च 2024: लेनदेन के मामलों में लापरवाही से नुकसान होने की संभावना है

Today horoscope आज का मकर राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 20 मार्च 2024 horoscope in hindi: मकर राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…

By Shaurya Punj | March 20, 2024 5:02 AM
feature

मकर– माता-पिता आपसे बेहद प्रसन्न रहेंगे. अगर आप नौकरी करते हैं तो दफ्तर में आपको अतिरिक्त कार्य करना पड़ सकता है. हालांकि इस समय आपको काम से जी चुराने से बचना होगा. परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ भी आपका रिश्ता मजबूत होगा. लेनदेन के मामलों में लापरवाही से नुकसान होने की भी संभावना है.

लव राशिफल– आज आपके प्यार भरे स्पर्श से साथी में गर्म एहसास जागेंगे. लव लाइफ में एक्साइटमेंट नया उत्साह भरेगी. दूसरों को रोमांस करता देख सिंगल में भी दबे अरमान जागृत होंगे.

हेल्थ राशिफल– ब्रह्मांडीय ऊर्जा आपको अजेय महसूस करा सकती है. आत्म-देखभाल और आराम की उपेक्षा न करें. ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो मन, शरीर और आत्मा को पोषण दें. योग, ध्यान या प्रकृति में लंबी सैर अद्भुत काम कर सकती है. याद रखें कि स्वस्थ दिमाग स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है. आराम करने और शोरगुल से अलग होने के लिए कुछ समय निकालें. अपनी वेलनेस को प्राथमिकता दें. आप नई ऊर्जा के साथ यूनिवर्स पर विजय प्राप्त करेंगी!

शुभ अंक—7
शुभ रंग— हरा
मकर राशि वालों के लिए आर्थिक राशिफल
मकर राशि के लोगों को आर्थिक लाभ होगा और आज आपके लिए किसी पुराने संकल्प को पूरा करने का दिन है. आज आपकी बरसों पुरानी मनोकामना पूर्ण हो सकती है. आप किसी मामले को लम्बा खींचने की कोशिश में रहेंगे आगे चलकर उसी में आपकी मुसीबत बढ़ जाएगी और खर्च भी.
बुधवार के दिन करें ये उपाय
अगर आप करियर और कारोबार में तरक्की और उन्नति पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन विधिपूर्वक पूजा करने के पश्चात साबुत मूंग का दान करें. इस उपाय को हर बुधवार के दिन करें. ऐसा करने से कुंडली में बुध मजबूत होता है. इससे कारोबार में अकस्मात वृद्धि होने लगती है.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version