मकर: आज आप पैसों को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. आज आप में शारीरिक शक्ति एवं उत्साह तो भरपूर रहेगा, किन्तु ऐसे अनावश्यक खर्चे सामने आएंगे, जो कि न चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे. यदि आपका प्रमोशन रुका है तो आज कोई खुशखबरी मिल सकती है. शाम के वक्त कहीं से बड़ी मात्रा में पैसा आने से हर्ष होगा. सायंकाल और रात्रि में शुभव्यय तथा कीर्ति में वृद्धि होगी. शीघ्रगामी वाहनों से सतर्क रहें. आज भाग्य 68 फीसदी साथ देगा.
संबंधित खबर
और खबरें