Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 31 अक्टूबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Today horoscope आज का मकर राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 31 अक्टूबर 2023 horoscope in hindi : मकर राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...
By Shaurya Punj | October 31, 2023 6:38 AM
मकर राशि- आज विवाहित अपने जीवनसाथी को अधिक टाइम देंगे तो दोनों के रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. हो सकता है शाम तक किसी समारोह में साथ जाने का भी प्लान बना सकते हैं. आपको अधिक काम होने की वजह से आपको थकावट हो सकती है. शाम को परिवारवालों के साथ समय बिताने से आप खुद को तनाव से राहत महसूस करेंगे. स्पोर्ट में रुचि रखने वालो का प्रर्दशन आज बेहतर रहेगा. ऑफिस में सीनीयर्स आपके कामों से प्रभावित होकर आपका प्रमोशन कर सकते हैं. आज घर में किसी सदस्य से आपकी बहस हो सकती है. बेहतर होगा कि आज किसी बात पर गुस्सा करने से बचें. केसर का तिलक लगाने से आप थकान महसूस करेंगे.
मकर राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मकर राशि वाले आज कोई भी काम बिना बाधा के पूरा होगा.
मकर राशि सेहत ( Health )मकर राशि वाले आज जातक सेहत का ख्याल रखें.
मकर राशि करियर (Career) मकर राशि वाले आज पढ़ाई और नौकरी के लिए जातक को बाहर जाना पड़ सकता है.
मकर राशि प्यार (Love) मकर राशि वाले आज जातक को प्यार होगा. विवाह संबंध भी तय होंगे.
मकर राशि परिवार ( Family) मकर राशि वाले जातक पारिवारिक सुख मिलेगा.
मकर राशि का उपाय ( Remedy) मकर राशि के जातक कौवों को रोटी खिलाएं. हनुमानजी के मंदिर जायें
मकर राशि पूर्वाभास (Forecast)मकर राशि वाले जातक आज जातक किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें.