मीन-आज छोटी मोटी भूल हो सकती है लेकिन नुकसानदायी नही रहेगी. परिवार में आज एक साथ कई फरमाइशें मिलने से परेशानी होगी किसी सदस्य द्वारा इसका निराकरण भी शीघ्र ही हो जाएगा. आज अन्य लोगो के कारण आपके मन की इच्छाएं अधूरी रह सकती है. फिजूल खर्ची से बचना होगा. मीन राशि वालों के लिए आज का दिन खुशी से बीतेगा. वैवाहिक जीवन में आनंद की प्राप्ति होगी. पास और दूर की सकारणीय यात्रा भी हो सकती है. बिजनस में बढ़ती प्रॉग्रेस से काफी खुश रहेंगे. विद्यार्थियों को मानसिक बौद्धिक भार से छुटकारा मिल सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें