Pisces Horoscope Today: आज का मीन राशिफल 22 सितंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Today horoscope आज का मीन राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 22 सितंबर 2023 2023 horoscope in hindi : मीन राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...
By Shaurya Punj | September 22, 2023 6:45 AM
मीन:- आज का दिन भाग दौड़ भरा हो सकता है. आज आपको घर वालों व मित्रों के नकारात्मक स्वभाव को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए. स्वजनों के साथ भेंट करने से मन आनंदित हो जायेगा. आज आपके प्रेम संबंधों मे मधुरता आएगी. विरोधी परास्त होंगे. धनलाभ होगा. तन-मन की स्वस्थता के साथ आज का खुशहाल दिन आपको विविध लाभों का उपहार देगा. अधिकारी आपके कामों की तारीफ कर सकते हैं. यात्रा के अवसरों के लिए बहुत ही खुले दिल से स्वागत करे ये धन कमाने का एक बेहतरीन मौका है. जो लोग अध्यन कर रहे है उन्हें अप्रत्याशित स्रोतों से अद्भुत अवसर मिल सकते है.
मीन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मीन राशि के जातक आज बचत पर ध्यान दें.
मीन राशि सेहत ( Health) मीन राशि वाले आज सेहत खराब हो सकती है.
मीन राशि करियर ( Career) मीन राशि वाले धन के लिए दिन बढ़िया नहीं है, लेन-देन न करें.
मीन राशि प्यार ( Love) मीन राशि वाले आज अपनों की बातों से तकलीफ होगी. धैर्य और संयम रखें.
मीन राशि परिवार ( Family) मीन राशि वाले पत्नी व परिवार के साथ खुशी का समय गुजरेगा.
मीन राशि का उपाय ( Remedy) मीन राशि के जातक आज हरा चारा गाय या बकरी को खिलाएं.
मीन राशि पूर्वाभास (Forecast) मीन राशि के जातक किसी पुराने का काम का पुरस्कार मिल सकता है.