Pisces Horoscope Today: आज का मीन राशिफल 29 सितंबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Today horoscope आज का मीन राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 29 सितंबर 2023 horoscope in hindi : मीन राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...
By Shaurya Punj | September 29, 2023 6:11 AM
मीन:- आज छोटी मोटी भूल हो सकती है लेकिन नुकसानदायी नही रहेगी. परिवार में आज एक साथ कई फरमाइशें मिलने से परेशानी होगी किसी सदस्य द्वारा इसका निराकरण भी शीघ्र ही हो जाएगा. आज अन्य लोगो के कारण आपके मन की इच्छाएं अधूरी रह सकती है. फिजूल खर्ची से बचना होगा. मीन राशि वालों के लिए आज का दिन खुशी से बीतेगा. वैवाहिक जीवन में आनंद की प्राप्ति होगी. पास और दूर की सकारणीय यात्रा भी हो सकती है. बिजनस में बढ़ती प्रॉग्रेस से काफी खुश रहेंगे. विद्यार्थियों को मानसिक बौद्धिक भार से छुटकारा मिल सकता है.
मीन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मीन राशि वाले जातक कोई अप्रत्याशित खर्चा सामने आ सकता है.
मीन राशि सेहत ( Health )मीन राशि वाले जातक आज उर्जावान करें.
मीन राशि करियर (Career) मीन राशि वाले जातक बेरोजगार लोगों को आज रोजगार का अवसर मिलेगा.
मीन राशि प्यार (Love) मीन राशि वाले आज जातक आज आप प्रेम संबंधों से भी आगे बढ़ने की प्लानिंग कर सकते हैं.
मीन राशि परिवार ( Family) मीन राशि वाले आज जातक परिवार में संबंध खराब हो सकते हैं.
मीन राशि का उपाय ( Remedy) मीन राशि वाले आज से रोज शिव भगवान के समक्ष घी का दीपक जलायें
मीन राशि पूर्वाभास (Forecast) मीन राशि वाले जातक आपके दोस्ती के लिस्ट में बढ़ोतरी होगी.