मीन— कार्यक्षेत्र में आज कार्य का दबाव कम रहेगा. हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी. परिवार और संतान के प्रति विनम्र बने रहें और अपना गुस्सा उनकी जायज मांग पर न निकालें. आज आपको अपने सारे काम स्वयं ही करने होंगे. किसी से सहयोग की अपेक्षा ना करें. सहकर्मी अथवा परिजनों से नुकसान हो सकता है धर्य से समय बिताये बेवजह की कलह से दूर रहने का प्रयास करें शांति बनी रहेगी. स्वास्थ्य मानसिक विकार को छोड़ लगभग सामान्य रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें