मीन राशि-आज निर्णय न ले पाने के परिणाम स्वरूप नए कार्यों का प्रारंभ करना आपके लिए हितकर नहीं है. आज आप सम्बंधों में औपचारिकता रखिएगा नहीं तो मनमुटाव होने की संभावना है. मनोबल से सर्वकार्य पूरे होंगे. आज पढ़ने में उनका मन लगेगा. रूका हुआ धन अचानक मिलने के योग बनेंगे. मन में व्यग्रता रहेगी. व्यावसायिक बाधाएं आएंगी. प्रतिस्पर्धियों संग विवाद के योग हैं. काम का बोझ पहले से कुछ कम हो सकता है. नौकरीपेशा व्यक्तियों की मनोकामना पूरी होने की संभावना है. आप परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत करेंगे. बच्चों का साथ कम मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें