Aaj ka mesh rashifal 30 march 2024: भविष्य को लेकर अच्छी प्लानिंग करने का दिन है

Aaj ka mesh rashifal 30 march 2024:आज का मेष राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 30 मार्च 2024 horoscope in hindi : मेष राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…

By Shaurya Punj | March 30, 2024 5:23 AM
an image

मेष- आज भाई बहनों का सहयोग मिलेगा और संबंध उत्तम रहेगा. ऑफिस में काम के कारण लोगों के बीच आपकी अच्छी छवि बनेगी. स्वास्थ्य की हालत नाजुक हो सकती है. वाहन धीमी गति में चलाएं. पत्नी और ससुराल से आपको काफी सपोर्ट मिलने वाला है.

लव राशिफल

आज पार्टनर के प्रति आप काफी रोमांटिक हो सकते हैं. पार्टनर के प्रति भरोसा रखने से रिश्ते मधुर होते हैं. पार्टनर को आज ताना ना दें, ये आपके रिलेशन में टेंशन ला सकता है. भविष्य को लेकर अच्छी प्लानिंग करने का दिन है. आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में बाधाएं आ सकती है.

हेल्थ राशिफल

हेल्थ राशिफल- स्वास्थ्य की देखभाल को प्राथमिकता दें. पर्याप्त नींद लें, स्वस्थ भोजन खाएं. आज पानी का भरपूर प्रयोग करें बॉडी को हाइड्रेट रखें.

शुभ अंक—3
शुभ रंग—नीला

Aaj Ka Rashifal,30 मार्च 2024

मेष राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल

आज का दिन खर्चीला हो सकता है. अगर कहीं इवेस्टमेंट का प्लान है, तो शॉर्ट टर्म इंवेस्टमेंट करने की सोचें. किसी को पैसे उधार देने के पहले थोड़ा सोचें. नौकरी में आज आप पर कुछ बोझ पड़ सकता है.

शनिवार के दिन करें ये उपाय

अगर आप पर शनि दोष चल रहा है तो हम आपको इसे दूर करने का एक उपाय बताने जा रहे हैं, जो शनिवार के दिन करना चाहिए. आपको बता दें शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा जरूर करें. शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व पीपल के पेड़ की पूजा करके, जल अर्पित करें, एवं तेल का दीया भी जलाएं. इससे शनि देव की कृपा हमेशा मिलती है.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version