मेष-आज मित्रों का भरोसा बढ़ेगा.संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.घर में उत्सव का माहौल रहेगा.सामाजिक कार्यों में आज आपकी सक्रियता रहेगी.आपके प्रयास को सराहा जाएगा.मान सम्मान में वृद्धि होगी.आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा.फिजुलखर्ची से बचें.व्यापार में अपने प्रतिद्वंदियों पर नज़र बनाये रखे व किसी मौके को हाथ से न जाने दे. आज के दिन नए व्यापारिक समझौते भी हो सकते हैं जो आपके आत्म-विश्वास को बढ़ाएंगे.धनहानि, गृहस्थी में कलह, रोग से घिरने की संभावना, कुछ कार्यसिद्धि की संभावना. चिंताएं जन्म लेंगी. स्त्री पीड़ा, कुछ लाभ की आशा करें.
संबंधित खबर
और खबरें