आज का मेष राशिफल 16 जुलाई, जानें आज किन बातों के कारण उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान
Aaj Ka Mesh/Aries rashifal 16 July 2020: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन..
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 6:39 AM
Surya ka Rashi Preversion: आज सावन की एकादशी है. इस एकादशी को कानिका एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. आज व्रत रखकर भगवान शिव और विष्णु जी की पूजा करने का विशेष महत्व है. इस दिन पूजा करने पर सभी पापों का नाश हो जाता है. वहीं आज सूर्य मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का यह राशि परिवर्तन कर्क संक्रांति के नाम से जाना जाता है. सावन महीने में सूर्य का राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि सूर्य इस दिन कर्क राशि में आएंगे.
पंचांग के अनुसार कर्क संक्रांति को छह महीने के उत्तरायण काल का अंत माना जाता है. साथ ही इस दिन से दक्षिणायन की शुरुआत होती है, जो मकर संक्रांति तक चलती है. यह संक्रांति इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सूर्य इस दिन से दक्षिणायन होंगे इसके बाद उत्तरायण प्रारंभ होता है. सूर्य का राशि परिवर्तन से कई राशियों पर इसका पभाव पड़ेगा. आइए जानते है कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा…
मेष: आज आपका मन कुछ बेचैन सा रहेगा. अपने भीतर कुछ अजीब सा डर महसूस करेंगे. कहीं न कहीं यह डर रिश्तों को लेकर होगा. बेहतर होगा सब कुछ समय पर छोड़ दें और अपने आप पर ध्यान दें. विवादों में ना पड़े. खरीदारी का आनंद लें.