मिथुन- आज आप को व्यापार-सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा. उगाही, प्रवास, आय आदि के लिए अच्छा दिन है. सरकार तथा मित्रों, सम्बंधियो से लाभ होगा. उनसे भेंट-उपहार मिलने से आनंद होगा. परंतु अग्नि, जल और अकस्मात से दूर रहें. व्यावसायिक कार्य के प्रति भागदौड़ बढे़गी. संतानों की पढ़ाई के लिए आप संतोष का अनुभव करेंगे. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
संबंधित खबर
और खबरें