मिथुन-आज घर एवं बाहर का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा. ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ेगी आज आप जिस किसी का भी पक्ष लेंगे अथवा जो भी निर्णय लेंगे उसमे अवश्य ही जय होगी. काम-धंधा भी अन्य लोगो से बेहतर रहेगा. व्यवसाय में आज लिए निर्णय निकट भविष्य में धन लाभ कराएंगे. आज का दिन शुभ है और पिता के आशीर्वाद तथा उच्चाधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी हो सकती है. आज का दिन आपका भजन और पूजा में भी बीतेगा और प्रभु की कृपा से सभी कार्य आसान से बनते रहेंगे. व्यर्थ व्यय से बचें. शाम से लेकर रात तक वाहनों का प्रयोग संभालकर करें. धीरे चलाएं. किसी महान व्यक्ति से मिलने से आपका मन भी प्रेरणा से भर सकता है. पत्नी पक्ष से भी वांछित सहयोग प्राप्त होगा और आज भाग्य 80 फीसदी साथ देगा.
संबंधित खबर
और खबरें