Aaj Ka Rashifal 2 दिसंबर 2023: तुला-वृश्चिक और धनु वालों को मिलेगा मान-सम्मान, आज धन लाभ का योग

Aaj Ka Rashifal 2 दिसंबर 2023: तुला-वृश्चिक और धनु राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें. जानें 2 दिसंबर 2023 दिन शनिवार आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

By Radheshyam Kushwaha | December 2, 2023 7:58 AM
an image

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

स्टार्टअप में पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है तो वहां से अच्छा लाभ मिलेगा और आप उसको लेकर आशावादी रहेंगे. दोस्तों के साथ संबंध मधुर बनेंगे.राजकीय बाधा उत्पन्न हो सकती है. विवाद न करें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. घर में अतिथियों का आगमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

लकी नंबर -6

लकी कलर -श्वेत

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

समाज में छवि सुधरेगी और सभी के मन में आपके प्रति मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार में किसी के साथ बाहर जाने का भी प्लान कर सकते है.कष्ट, भय व बेचैनी का वातावरण बन सकता है. सावधानी रहें. लेन-देन में सावधानी रखें. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. घर-परिवार में सुख-शांति बने रहेंगे.

लकी नंबर -9

लकी कलर -स्लेटी

Also Read: Aaj ka Panchang 02 दिसंबर 2023: आज है मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष पंचमी उपरांत षष्ठी तिथि, जानें शुभ-अशुभ समय
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

सुबह से शाम तक व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम में किसी के लिए समय निकालना पड़ेगा. घर का कोई सदस्य आपके लिए कुछ स्पेशल करने का भी प्रयास कर सकता है.अज्ञात भय सताएगा. नेत्र पीड़ा हो सकती है. स्वास्थ्य पर व्यय होगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा.

लकी नंबर -7

लकी कलर -केसरी

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version