मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
जीवन में कई उतार चढ़ाव आते हैं. आप इस तरह हताश होकर बैठ गए तो नुकसान आप के साथ कई लोगों का होगा. कारोबार में उन्नति के योग हैं. कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. न्यायपक्ष मजबूत होगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—पीला
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भाग्योदय का समय है. अपनी पूरी मेहनत से अपने कार्य में लग जायें सफल होंगे. कार्यस्थल पर बार-बार हो रही मशीनरी के खराब होने से परेशान रहेंगे. मशीनरी का स्थान परिवर्तन कर दें, समाधान हो जाएगा.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— काला
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी. खानपान में ध्यान देने की जरूरत है. कई दिनों से आप के मन में किसी बात को लेकर दुविधा है. झूठ बोल कर आप स्वयं फंस सकते है. धन लाभ हो सकता है.
शुभ अंक—3
शुभ रंग—आसमानी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
काम को टालना बंद करें और समय पर कार्य को करना सीखें. जल्दबाजी में लिए फैसले गलत साबित होंगे. व्यापार को बढ़ाने के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है. संतों का सानिध्य प्राप्त हो सकता है.
शुभ अंक—4
शुभ रंग—स्वेत
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन