धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
घर का कोई छोटा सदस्य आपसे कुछ कहने की चेष्ठा करेगा. ऐसे में उन्हें ध्यान से सुने और उनका सहयोग करे. पड़ोस में आपको लेकर सकारात्मक बाते होगी. व्योपारी का लाभ होगा नयें व्यापार शुरू करने से भी लाभ मिलेगा. उपहार मिलेगा l सफलता मिलेगी कुछ जरूरी काम छुट जाएगे.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 2
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मन ही मन किसी बात से परेशान है, पूर्ण विचार और अपने विश्वसनीयजनों से विचार कर निर्णय लें. शत्रु सक्रीय होंगे, विदेश यात्रा के योग बन रहे है. पूर्व में किये निवेशों से लाभ होगा.
शुभ अंक—6
शुभ रंग—आसमानी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
अपने कार्यक्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें. गुस्सा करने से कुछ हासिल नहीं होगा. बड़ों का अनुभव आप के लिए लाभप्रद रहेगा. अपने मन की बातें और व्यापारिक योजना हर किसी को न बतायें नुकसान हो सकता है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—काला
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जोखिम के कार्यों से दूर रहे. किसी अजनबी पर भरोसा न करें. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आप के विरोधी आप को उलझाने की कोशिश कर रहे है, सतर्क रहें. धन संचय में सफल होंगे. संतान सुख की प्राप्ति होगी.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन