Aaj Ka Rashifal 31 July 2024: आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा या टेंशन वाला, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 31 July 2024: आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा. अगर आप जानना चाहते है तो पढ़ें आज का दैनिक राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | July 31, 2024 12:41 PM
feature

Aaj Ka Rashifal 31 July 2024 मेष राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है .आज सफलता पाने के लिए मेहनत अधिक करनी होगी. खाने-पीने में लापरवाही से बचें. अपनी सेहत का ख्याल रखें. आज व्यापार में विस्तार होने के योग हैं.अनावश्यक खर्च की अधिकता रहेगी.सामाजिक कार्यों में समय देंगे.आज परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. .
शुभ अंक—1
शुभ रंग— सफेद

वृषभ राशि:आज भागदौड़ अधिक रहेगी. व्यापार में धन का लाभ मिलेगा.आज निवेश करना फलदायक रहेगा.समीप की यात्रा का योग है.कोर्ट—कचहरी के कार्यों में विलम्ब होगा.मित्र से विवाद हो सकता है.जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.नई रणनीतियों पर काम भी शुरू करेंगे.
शुभ अंक— 6
शुभ रंग— नारंगी

मिथुन राशि: आज आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी. आपके कार्य कठिनाई से पूर्ण होंगे. उच्च अधिकारियों से विवाद हो सकता है. इसलिए वाणी में संयम और व्यवहार में नम्रता रखें.साझा व्यापार में लाभ प्राप्त होगा.पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.पिता का सहयोग प्राप्त होगा.संतान बिजनस में आपका साथ देगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी .
शुभ अंक— 1
शुभ रंग— काला

कर्क राशि:आज का दिन आपके लिए परेशानी भरा रह सकता है.धैर्य रखकर काम करें. किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें. अचानक कोई बड़ा फैसला न लें.व्यापार में सफलता प्राप्त होगी.सामाजिक कार्यों में शामिल होंगे.आर्थिक लाभ होगा.मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.परिवार में खुशियां आयेगी. नौकरी पेशा जातकों को अपने वरिष्ट अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— भूरा

सिंह राशि: आज आपके मन में उत्साह बना रहेगा. व्यस्तता बनी रहेगी. व्यापार में साझेदारी से लाभ मिलेगा. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी. पुराना विवाद सुलझ सकता है. अगर आपका कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ है तो आज उसके पूरे होने की संभावना है, जिससे आपको काफी राहत मिलेगी और प्रसन्नता भी होगी.
शुभ अंक— 6
शुभ रंग— गुलाबी

कन्या राशि:आज आपको भविष्य की चिंता सताएगी , जिसको लेकर आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. व्यापार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.धैर्य बनाए रखें. आपकी यात्रा सुखद रहेगी. अच्छे कार्य में धन खर्च होगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की और अधिकारी से सम्बन्ध अच्छे होंगे.भौतिक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— ग्रे

तुला राशि- आज आपके मन में भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. शत्रु आप पर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे.आज अपना पक्ष मजबूती के साथ रखें. व्यापार में पार्टनरशिप करना ठीक नहीं रहेगा. दूसरों पर विश्वास न करें.परिवार की भलाई के लिए कुछ खास निर्णय लेंगे, जिसमें सभी आपका सहयोग करेंगे और माता पिता का आशीर्वाद भी मिलेगा.
शुभ अंक—1
शुभ रंग— हल्का हरा

वृश्चिक राशि- आज किसी सहकर्मी से विवाद हो सकता है, इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें.व्यापार में लाभ की स्थिति तो है, लेकिन लाभ मनमुताबिक नहीं रहेगा. परिवार के किसी सदस्य की विदेश यात्रा पर जाने की संभावना है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. नई योजनाओं का शुभारंभ कर सकते हैं. मान सम्मान में वृद्धि होगी.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— बैंगनी

धनु राशि- आज शिक्षा में धन खर्च होगा . व्यय सकारात्मक दिशा में ही रहेगा. व्यापार से संबंधित यात्रा पर जा सकते हैं. बिना किसी रुकावट के कार्य में सफल होंगे.मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे. मनपसंद खाने का आनंद लेंगे. किसी से कीमती उपहार मिल सकता है. मन में प्रसन्नता बनी रहेगी.साथ ही धन लाभ के भी योग हैं.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी

Also Read: Sawan Ekadashi Vrat 2024 Date: सावन में कब है एकादशी व्रत 30 या 31 जुलाई को? यहां दूर करें व्रत से लेकर पारण तक की कंफ्यूजन

मकर राशि- आज आप समझदारी का परिचय देंगे. आपके विचार दूसरों को प्रेरित करेंगे. घर से संबंधित सामानों की खरीदारी कर सकते हैं.आज आपको परिवार में किसी के प्रति अकारण क्रोध आ सकता है. पुराना फंसा धन प्राप्त होगा. बच्चों के साथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे. व्यापार में लाभ प्राप्त होगा.
शुभ अंक—7
शुभ रंग— हल्का हरा

कुंभ राशि- आज कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी.परिवार के साथ किसी छोटी यात्रा पर जा सकते हैं.वाहन की खरीदारी का योग है.छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. जीवनसाथी को पदोन्नति प्राप्त होगी. पिता का सहयोग प्राप्त होगा.बैंक के काम में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— हरा

मीन राशि- आज आपको अपना ध्यान अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में लगाना चाहिए. आज अचानक स्थान परिवर्तन के योग हैं. कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में नयी योजना पर कार्य करेंगे. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. दांपत्य जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी. संतान की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा. घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— काला

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version