वृश्चिक राशि वालों का भाइयों से विवाद उत्पन्न हो सकता है, देखिए मेष से मीन राशि के जातकों की आज 16 मई 2025 का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 16 may 2025: आज तारीख है 16 मई 2025 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशि फल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, "दैवज्ञ" ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी बताने वाले हैं कि आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा.

By Shaurya Punj | May 16, 2025 6:56 AM
an image

Aaj Ka Rashifal 16 May 2025: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज रविवार 16 मई 2025 का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…

मेष-
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा.पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा.आपके मान सम्मान बढ़ेगा.आज कुछ मामलों में आपसी मनमुटाव सम्भव है.बेहतर होगा छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ न बनाएं.कई अपने पसंदीदा विषय में महारत हासिल करने का निर्णय लेंगे.
शुभ अंक—1 शुभ रंग— लाल  

आज 16 मई 2025 का ये है पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

बृष-
आज काम धंधे के लिए पूरा दिन अनुकूल है पदोन्नति होने की भी सम्भावना है.आप अपने घरेलू जीवन को लेकर चिंतित रह सकते हैं.आप परिजनों के वैमनस्य से दुखी हो सकते हैं.आज किसी नए शौक की तरफ रुझान रहेगा जबकि स्पोर्ट्स, योग और प्रकृति की ओर यात्रा आपको तरोताजा होने में मदद करेगी.
शुभ अंक—3  शुभ रंग— भूरा  

मिथुन-
आज आर्थिक मामलों के लिए दिन अच्छा है.दोपहर के बाद का समय और बेहतर रहेगा.आज वाणी पर संयम रखते हुए आगे बढे.साथ ही बेवजह के खर्चों से भी बचना जरूरी होगा.आज आपको एकाग्र होने में मदद मिलेगी और आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे.
शुभ अंक—7 , शुभ रंग— सफेद  

कर्क-
नौकरी पेशा लोगों के लिए शुभ दिन है.बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.आज बेवजह के कानूनी मामलों में न उलझें अन्यथा समय और धन दोनो का अपव्यय होगा.आज कार्यस्थल की राजनीति स्वस्थ रूप में रहेगी और पर्तिस्पर्धा आपको आगे बढ़ाएगी.अपने रुझान में कूटनीतिक रहने की कोशिश करें.
शुभ अंक—9 शुभ रंग— ग्रे  

सिंह-
आज व्यवसायियों को मेहनत करते रहना होगा.क्योंकि बिना मेहनत अधिक अनुकूल परिणाम नहीं मिलेगे.आज परिजनों के बर्ताव में कुछ फर्क रह सकता है.मन में असुरक्षा की भावना जाग सकती है.आज विषम परिस्थितियों में भी साहस बनाये रखना होगा.
शुभ अंक— 6 शुभ रंग— गुलाबी  

कन्या-
आज आप मेहनत करेंगे तो मेहनत रंग लाएगी.आर्थिक मामलों के लिए दिन उत्तम रहेगा.आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं.आज अदालती मामलों में पड़ने से यथा सम्भव बचें.अत:बुरी आदतों से परहेज करें.आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोंगो को अच्छा लाभ का योग है.
शुभ अंक—2  शुभ रंग— ग्रे  

तुला-
आज किसी स्त्री मित्र से सहयोग के कारण लाभ होगा.माता के साथ थोड़ा समय बिताएं. भाई बहनों का सहयोग मिलेगा.आज कुछ समय के लिए ना उलझें.स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या लगातार बनी हुई है. अपने खान-पान और रहन-सहन को नियमित और संतुलित रखें.
शुभ अंक—3 शुभ रंग— सफेद  

वृश्चिक-
आज अचानक गुस्सा आएगा परन्तु जल्द ही शांत भी हो जायेगा. पारिवारिक सुख में कमी का योग बना हुआ है.आज भाइयों से विवाद उत्पन्न हो सकता है.ज़मीन – जायदाद के मामलों में यदि विवाद की सम्भावना बन रही है.
शुभ अंक—5 शुभ रंग— नारंगी  

धनु-
आज आपको अचानक धन लाभ होगा. कहीं सुदूर यात्रा से लाभ होगा. मन थोड़ा विचलित रह सकता है.आज अपने स्वास्थ्य का बहुत अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है.वाहन सावधानी से चलाये.आज आपके परिश्रम को उचित सम्मान मिलेगा.
शुभ अंक:1  शुभ रंग: पीला  

मकर-
आज पारिवारिक सुख में कमी और जीवनसाथी से मतभेद उभरने का योग बन रहा है.धन के मार्ग में बहुत रुकावटें आएंगी, सुदूर यात्रा योग है.आज जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.अच्छा होगा यदि आप शांत और सहज रहें.
शुभ अंक—6  शुभ रंग— बैंगनी  

कुम्भ-
आज विद्यार्थीगण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंगें. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.स्वस्थ व खुशहाल रहेंगे.आज मानसिक अवसाद के शिकार हो सकते है अतः ज्यादा परिश्रम के बाद कुछ समय स्वयं के लिए भी निकालेगें तो उचित होगा.
शुभ अंक—6, शुभ रंग— मैरून  

मीन-
विद्यार्थियों के लिए आज उत्तम फलदायी रहेगा.नौकरी,शिक्षा और यात्राओं के लिए समय अनुकूल है.आज यात्रा से पहले अपने वाहन को भली-भांति जांच लें अन्यथा रास्ते में परेशानी हो सकती  है.आज आपकी सृजनात्मकता आपको अन्य साथियों से आगे ले जायेगी.
शुभ अंक—9  शुभ रंग— हल्का हरा  

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version