कुंभ राशि वाले अपने क्षेत्र में निपुण बनेंगे, देखिए मेष से मीन राशि के जातकों की आज 11 मई 2025 का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 11 may 2025: आज तारीख है 11 मई 2025 दिन रविवार और आप अपना दैनिक राशि फल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, "दैवज्ञ" ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी बताने वाले हैं कि आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा.

By Shaurya Punj | May 11, 2025 4:35 AM
an image

Aaj Ka Rashifal 11 May 2025: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज रविवार 11 मई 2025 का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…

मेष-
आज गृहस्थजीवन में भी आनंदपूर्ण वातावरण रहेगा. ऊपरी अधिकारी की प्रसन्नता आप पर रहेगी. पदोन्नति होने की भी संभावना है. आर्थिक योजनानुसार आर्थिक लाभ भी मिलेगा.व्यावसायिक स्थल पर आज ऊपरी अधिकारियों के साभ प्रेम से कार्य संपन्न करे.
शुभ अंक—4 शुभ रंग— श्वेत

 मेष से लेकर मीन राशि का 11 से 18 मई 2025 का साप्ताहिक राशिफल

आज 11 मई 2025 का ये है पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और अशुभ समय 

वृषभ-
आज मित्रों के साथ प्रवास- पर्यटन का आयोजन होगा.अच्छे खान-पान और अच्छे वस्त्रालंकार उपलब्ध होंगे.मध्याहन के बाद आप कुछ अधिक ही भावुक बनेंगे.धन के खर्च में वृद्धि होगी.आज प्रातः ध्यान करे.ध्यान से मन को शांति प्राप्त होगी.
शुभ अंक—2 शुभ रंग— हल्का नीला  

मिथुन-
आज व्यवसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा.मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे.पारिवारिक वातावरण भी अनुकूल रहेगा.प्रतिस्पर्धीयों को भी अधिक लाभ प्राप्त मिलेगा.शारीरिक और मानसिक रूप से पुरे दिन आप स्वस्थ रहेंगे.
शुभ अंक—5 शुभ रंग—ग्रीन

यहां देखें 11 से 17 मई 2025 का साप्ताहिक राशिफल

कर्क-
आप बौद्धिक चर्चा में अपने तार्किक विचारों को प्रदान करने के लिए समय अनुकूल है.सामाजिक रूप से सम्मान प्राप्त होगा.भागीदारों से भी लाभ होगा.पेट सम्बंधित रोगों से शारीरिक कष्ट हो सकता है.सहकार्मियों का सहयोग मिलने के बाद आनंद महसूस करेंगे.
शुभ अंक—9 शुभ रंग— उजला    

सिंह-
आज परिवार में आनंद और उल्लासमय वातावरण रहेगा.मानसिक रूप से प्रसन्न और स्फूर्ति का अनुभव होगा.व्यवसाय से लाभ होने की संभावना है.नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए आज का दिन अच्छा है. प्रिय व्यक्ति के साथ हुई भेंट आनंददायी रहेगी.
शुभ अंक—6 शुभ रंग— हरा  

कन्या-
आज भाग्यवृद्धि होगी.सामाजिक रुप से मान-सम्मान प्राप्त होगा.परंतु मध्याहन के बाद आप के मन पर उदासी छाई रहेगी.शारीरिक रूप से भी स्वस्थता का अनुभव होगा. पारिवारिक वातावरण क्लेशमय रहेगा.चित शांत रखकर आगे बढे.
शुभ अंक— 7, शुभ रंग— भूरा  

तुला राशि-
आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है.लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें. परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे,स्वास्थ्य अच्छा होगा.
शुभ अंक—3 शुभ रंग— सफेद  

वृश्चिक राशि-
आज सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है. बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा.
9 शुभ रंग— हल्का पीला  

धनु-
आज आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, धन की आवक बनी रहेगी वहीँ खर्च भी बढ़ सकते है.विशेष प्रयास करने पड़ेंगे.आज अपना धन किसी को उधार ना दें या अगर किसी विषम परिस्थिति में देना पड़े तो उसे जल्दी वापस मिलने की उम्मीद ना रखें.
शुभ अंक—5 शुभ रंग— सफेद  

मकर-
आज यात्रा सुखद और मनोरंजक होगी.जीवन साथी से सम्बन्ध थोड़े बेहतर होंगे.विदेशी कारोबार से जुड़े लोंगो को अच्छा लाभ का योग है.कोई भी जोखिम भरा कार्य ना करें.उत्तेजना और क्रोध में कोई भी निर्णय ना लें.
शुभ अंक—2 शुभ रंग— हरा  

कुम्भ-
आप कार्य में अपनी पसंदीदा चीजों की तरफ ध्यान देंगे और अपने क्षेत्र में निपुण बनेंगे.कई अपने पसंदीदा विषय में महारत हासिल करने का निर्णय लेंगे.
शुभ अंक—7 शुभ रंग— काला  

मीन-
आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे.नए समाज में मान-सम्मान मिलेगा.परिवार में सुख शांति रहेगी.
शुभ अंक— 4, शुभ रंग— लाल  

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version