Aaj Ka Rashifal 3 August 2025: आज 3 अगस्त 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए नए अवसर और सफलता लेकर आ सकता है, वहीं कुछ को धैर्य और सावधानी बरतने की जरूरत होगी. करियर, प्रेम और स्वास्थ्य के मामलों में आज ग्रह-नक्षत्र कई तरह के संकेत दे रहे हैं. जानें, आपका दिन कैसा रहने वाला है.
मेष-आपत्तिविपत्ति कम हो जायेगी,निर्णय क्षमता बढेगी,रोजी-रोजगार में कुछ उलझनों का सामना होगा.रोजी-रोजगार में थोड़े परिश्रम से ही अभीष्ट कार्य सिद्ध होने की संभावना.व्यापारिक यात्रा लाभप्रद होगी,संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा.
वृष- कर्मक्षेत्र में परिश्रम-संघर्ष अधिक करना पड़ेगा,कुछ जरूरी काम-काजके प्रसंग उत्साहित करेंगे,प्रभावशाली माध्यम से लाभ,सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव बढ़ेगा,संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
मिथुन-नवीन व्यापारिक योजना सफल,आर्थिक लाभ होगा.पद-मान-मर्यादा-यश की वृद्धि होगी.राजकीय पक्ष से सहयोग मिलेगा.आपका व्यक्तित्व निखरेगा और आत्मबल बढ़ेगा.परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.
कर्क- उलझा हुआ कार्य सुलझेगा, परिश्रम-प्रयत्न से प्रतिकूल परिस्थिति अनुकूल बनेगी,आपके मित्र मददगार साबित होंगे,मन को शांति मिलेगी,सामयिक-सामाजिक विकास,शत्रुओं पर विजय मिलेगा.
सिंह-सामाजिक सम्पर्क-प्रभाव का लाभ, विपरीत स्थितियों में सुधार होगा,आर्थिक समस्याओं का समाधाऩ मिलेगा,निराशा का समापन, नये लोगों से सम्पर्क,महिला मित्र के माध्यम से लाभ,शुभ समाचार मिलेगा.
कन्या-आज का दिन अनुकूल एवं शुभ फलदायक है,चारों ओर से लाभदायक समाचारों की प्राप्ति, नयी आशाएँ उदित होगी,धनागम के अवसर बढ़ेंगे,अवसरों का फायदा उठावें,परिवार में मांगलिक कार्य होगा.
तुला- निराशा दूर होगी,विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास,वांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा,पारिवारिक सुख,बिगड़े कार्य बनेंगे.आजीविका की दिशा में चले आ रहे कुछ प्रयास पूरे होंगे.सत्ता या संगठन में आपकी स्थिति मजबूत होगी.
वृश्चिक- परिश्रम का पूरा फल मिलेगा,मधुर वाणी व चतुराई से आप अपने काम बना लेंगे,विरोधियों पर विजय,संकल्पित काम पूरे होंगे,भौतिक सुख-सुविधा बढ़ेगी,उद्योग-धंधे में सफलता.मन प्रसन्न रहेगा.
धनु-समय अनुकूल है,महत्वपूर्ण काम पूरा होगा,आर्थिक समस्याओं का समाधान,व्यापार वृद्धि.घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा, अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव मिलेगा,परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.
मकर- नवीन योजनाएं कार्यान्वित होगी,कर्मक्षेत्र में संतोषजनक प्रगति, वाक-पटुता एवं चतुराई से बिगड़े हुए काम पूरे होंगे,आर्थिक स्थिति सुदृढ़,निर्माण कार्य में प्रगति.संतान सुख मिलेगा.
कुंभ- घरेलू आवश्यकताओं पर अधिक व्यय करना पड़ेगा,मानसिक चिंता बढ़ेगी.कर्मक्षेत्र में नये विरोधियों से नयी कठिनाइयां उत्पन्न हो सकता है. भूमि-भवन-वाहन संबंधी कामों में सफलता मिलेगी,स्वजन-प्रियजनों का सुख-सहयोग मिलेगा.
मीन- नौकरी में उन्नति,बेरोजगारों को रोजगार का साधन उपलब्ध होंगे.राजकीय सेवा से जुड़े लोगों का स्थानातंरण होने की संभव हो सकेगा,आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल है.विरोधियों पर विजय मिलेगा.
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन