Aaj Ka Rashifal 2 June 2025: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा.बुधादित्य योग के प्रभाव से रचनात्मकता में वृद्धि होगी, जिससे कार्यों में सफलता मिलेगी.निवेश से लाभ की संभावना है.पारिवारिक सहयोग भी मिलेगा.
लकी नंबर 3
लकी कलर भूरा
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा.कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन खर्चों में वृद्धि हो सकती है.पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बनाए रखें.स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
बुधादित्य योग के कारण आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा.आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे.सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा.भाई-बंधुओं से सहयोग मिलेगा.
लकी नंबर 7
लकी कलर महरून
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन सामान्य रूप से लाभदायक रहेगा.कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन जोखिम भरे निवेश जैसे शेर-सट्टे से बचना उचित रहेगा.आर्थिक योजनाओं के लिए दिन अनुकूल है, परंतु यात्रा से परहेज करें.
लकी नंबर 6
लकी कलर आसमानी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
परिवार में सुख और शांति का वातावरण बना रहेगा, जिससे मानसिक संतोष और प्रसन्नता का अनुभव होगा.सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.प्रतिस्पर्धियों पर सफलता प्राप्त होगी.
लकी नंबर 9
लकी कलर संतरी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन किसी से अनावश्यक विवाद से बचें.धार्मिक कार्यों में खर्च की संभावना है और पारिवारिक माहौल में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है.कार्यों में अपेक्षित सफलता न मिलने पर मन खिन्न रह सकता है.स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और निर्णय लेते समय स्पष्टता बनाए रखने की कोशिश करें.
लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी.घरेलू जीवन में संतुलन बना रहेगा.आर्थिक मामलों में सोच-समझकर कदम उठाएं, क्योंकि आय और व्यय का असंतुलन भ्रम पैदा कर सकता है.व्यवसाय में विस्तार या नई नौकरी से जुड़े खर्च बढ़ सकते हैं.कार्य से संबंधित यात्रा संभव है.क्रोध पर नियंत्रण रखना आवश्यक होगा.
लकी नंबर 7
लकी कलर स्लेटी
दिन की शुरुआत शुभ संकेतों के साथ हो सकती है.ऑफिस में सहकर्मियों और वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.पदोन्नति के योग हैं और स्नेहीजनों से मुलाकात या उपहार प्राप्ति संभव है.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और पारिवारिक जीवन में आनंद बना रहेगा.
लकी नंबर 3
लकी कलर केसरी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन लाभदायक रहेगा.आर्थिक उन्नति और पद में वृद्धि के योग बन रहे हैं.व्यापार में लाभ के संकेत हैं और परिवार व मित्रों के साथ खुशगवार समय बीतेगा.कुछ नए संपर्क भी बन सकते हैं, जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध होंगे.
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन लाभदायक रहेगा.आर्थिक उन्नति और पद में वृद्धि के योग बन रहे हैं.व्यापार में लाभ के संकेत हैं और परिवार व मित्रों के साथ खुशगवार समय बीतेगा.कुछ नए संपर्क भी बन सकते हैं, जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध होंगे.
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
थोड़ी सावधानी बरतना आवश्यक है.प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की स्थिति बन सकती है.स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका है, जिससे आकस्मिक खर्च हो सकता है.परिवार के साथ संयमित व्यवहार करें और अनैतिक कार्यों से स्वयं को दूर रखें.ईश्वर का स्मरण और आध्यात्मिकता आपको मानसिक शांति प्रदान करेगी.
लकी नंबर 9
लकी कलर पीला
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धार्मिक गतिविधियों में समय व्यतीत होगा.किसी तीर्थ स्थल की यात्रा या दर्शन से मन को सुख मिलेगा.परिवार के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मन भी तनावमुक्त रहेगा.अचानक धन लाभ और भाग्य में सकारात्मक बदलाव की संभावना है.
लकी नंबर 5
लकी कलर गुलाबी
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन