Aaj ka Singh Rashifal 10 मार्च: आज फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की जरूरत है, धन हानि का योग

Aaj ka Singh Rashifal 10 मार्च: सिंह राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Radheshyam Kushwaha | March 10, 2024 6:10 AM
an image

Aaj ka Singh Rashifal 10 मार्च: आपके लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आपको अपने किसी परिजन से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. संतान की फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की जरूरत है. आपकी कोई कीमती वस्तु चोरी होने का भय बना हुआ रहेगा.

लव राशिफल- पति-पत्नी में अगर सास ससुर को लेकर तनाव चल रहा है तो वह कम होगा. सगाई करने से पहले साथी की छानबीन कर लें. माता की सेहत सुधरने की संभावना है. शादी की तैयारी करेंगे. कुछ जातक जीवन साथी ढूढेंगे.

हेल्थ राशिफल- आज आपको सांस लेने में मामूली परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आप नींद से संबंधित समस्याओं से पीड़ित हो सकते हैं लेकिन योग और सांस लेने के व्यायाम करके उन्हें ठीक किया जा सकता है और इनसे आपको बहुत फायदा भी होगा. मधुमेह रोगियों को अपने आहार को सीमित करना चाहिए और ज्यादातर सब्जियां और फल खाने चाहिए.
शुभ अंक-4
शुभ रंग- भूरा

सिंह राशिफल वालों का स्वभाव
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. जिसके कारण जातक सामान्यत: तेजस्वी व पराक्रमी होते हैं. इनके मुखर होने की वजह से कई बार इनके करीबी भी अपमानित महसूस करते हैं लेकिन उन्हें मनाने का सामर्थ्य भी इनके अंदर होता है. रचनात्मकता, आदर्शवाद, नेतृत्व की क्षमता इनमें स्वाभाविक रुप से विकसित होती है. ये अपनी असफलताओं से भी सीखते हैं और पुन: एक नई उर्जा के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रयासरत हो जाते हैं. समाजिक दृष्टि से सिंह राशि वालों का व्यक्तित्व काफी संगठित होता है जिससे इनकी सामाजिक प्रतिष्ठा सम्मानजनक होती है.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह ?

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version