सिंह-आज आप अपनी कोई बात दूसरे के सामने खुलकर रख पायेंगे. नवरात्र के शुभ अवसर पर आज आपके जीवन में खुशियों का संचार होगा.आप अपने जीवन में उन्नति करेंगे.इस राशि के सोशल वर्क से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.देवी माँ की कृपा से आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी.आपका बिजनेस दूर-दराज तक फैलेगा.स्टूडेंट्स को अभी मेहनत करने की जरूरत है.नौकरीपेशा लोगों को आज कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है, जो आगे चलकर आपके लिये फायदा देगा.गुस्से से कुछ मामले बिगड़ सकते हैं.आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना चाहिए.देवी माँ को लौंग अर्पित करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.
संबंधित खबर
और खबरें