सिंह-आज अतीत के गलत फैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे. आप खुद को अकेला पाएंगे और सही-गलत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे. दूसरों की सलाह लें. जल्दबाजी में फैसले न लें- खासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक्त. घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें. प्यार का जज्बा ठण्डा पड़ सकता है. यात्रा के मौकों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. आपके जीवनसाथी को आपके ध्यान की जरूरत है. इसके चलते आपको घरेलू मोर्चे पर मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें