सिंह-आज नये अनुबंध फलदायक साबित होंगे.भाई के साथ कार्य का विस्तार होगा.आय में वृद्धि होगी.शत्रुपक्ष से सावधान रहें.बाधा दूर होगी.घर-बाहर कार्य में सामंजस्य बना रहेगा.पारिवारिक सहयोग मिलेगा.कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी.आनंददायक रहेगा तथा उन्हें अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ आकर्षक उपहार मिलने की भी संभावना हैं. ऐसे में दोनों को एक-दूसरे की चिंता भी सताएगी व भविष्य को लेकर आप प्लानिंग भी कर सकते हैं.पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा. नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें