सिंह राशि-आज का दिन फायदेमंद रहेगा. आज आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे. आज आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे. आज आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है. आज पैसे के मामले में आप उधार के देने-लेने से बचें. आज आपके रूके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. इस राशि वाले छात्र आज किसी से बहस न करें. पढ़ाई के प्रति आज आपका रूझान बना रहेगा. आज आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आएगी. अपकी तीव्र बुद्धि के कारण आज आपको पुरूस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं. काले तिल को बहते जल में प्रवाहित करने से आपके सारे काम आसानी से होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें