सिंह/Leo – आज थोड़ा नियंत्रण में रखें.क्रोध से नुकसान होता है,लेकिन कई बार ये नुकसान बहुत बड़ा हो जाता है,जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.कुछ ऐसा ही हो सकता है,अगर आप क्रोध में अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं.आज आवेश या जिद में आकर कोई निर्णय न लें.ऐेसे मौके आएंगे और जब भी ऐसा मौका आए तो समझदारी के साथ काम लें और जब तक शांत न हो जाएं कोई निर्णय न लें.आज योगा और मेडिटेशन जैसी विधा का सहारा लें, तो बेहतर होगा.
संबंधित खबर
और खबरें