लव राशिफल- रोमांटिक गीत सुना कर प्रेमी को खुश करें. आज का दिन आपके प्रेम का है. प्रेमी का भरपूर प्यार मिलेगा. आज आप परिवार के साथ कही घुमनें भी जा सकते है.
हेल्थ राशिफल- आज दिन की शुरुआत किसी तरह के व्यायाम से करें जैसे कि पार्क में टहलें या लगभग 30 मिनट तक दौड़ें क्योंकि इससे आप शारीरिक रूप से फिट रहेंगे. नींद न आना आज एक बड़ी चिंता का विषय हो सकता है. खूब पानी पिएं और सकारात्मक दृष्टिकोण वाले लोगों की संगति में रहकर अपने दिमाग को तरोताजा रखें.
शुभ अंक-5 शुभ रंग- जामुनी
तुला राशि वालों का स्वभाव
तुला राशि वाले कुशल रणनीतिकार होते हैं, कूटनीति भी इनमें कूट-कूट कर भरी होती है. जातक का कोई निश्चित सिद्धांत नहीं होता मौका देखकर ये समझौता भी कर सकते हैं. ये जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहते इसी कमी के कारण कई बार इनके काम लटके रहते हैं जिससे इन पर आलसी होने का आरोप भी लगता है.
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (10 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह ?