तुला:- आज आप अपनी मेहनत व साथियों की मदद से सफलता प्राप्त कर सकेंगे. अपने समूह में सभी को उत्साहित करके एक साथ काम करें. उनको ये बताएं कि आप उनसे क्या चाहते हैं और जिस मदद की उन्हें जरूरत है, वो उनके दें. साथ मिल कर आप बहुत आगे तक जा सकते हैं. यदि आप अपना व्यापार बढ़ाना चाह रहे हैं तो आज का दिन शुभकारी है. प्रचार, धंधा बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका है, इसके जरिये लोगों तक आपके व्यापार की जानकारी पहुंचेगी. अपना प्रचार-प्रसार करने का यह बढ़िया दिन हे, मौका ना गंवायें.
लकी नंबर -9
लकी कलर -आसमानी
संबंधित खबर
और खबरें