तुला राशि-तरोताजा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें. दीर्घावधि मुनाफे के नजरिए से स्टॉक और म्यूचुअल फंड में निवेश करना फायदेमंद रहेगा. बेकार का वाद-विवाद परिवार में तनाव का माहौल पैदा कर सकता है. याद रखें कि वाद-विवाद से हासिल जीत दरअसल जीत नहीं होती और उससे किसी के दिल को कतई नहीं जीता जा सकता है. जहां तक हो सके, अपनी समझदारी का इस्तेमाल कर इससे बचें. अपने से बड़ों की बातें गौर से सुनें और समस्याओं को हल करने के लिए ठण्डे दिमाग से सोचें. आज के दिन रोमांस के नजरिए से कोई खास आशा नहीं की जा सकती है. हालांकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग ठण्डा रखने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें