Libra Horoscope Today: आज का तुला राशिफल 24 अक्टूबर 2023, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Today horoscope आज का तुला राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 24 अक्टूबर 2023 horoscope in hindi : तुला राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...
By Shaurya Punj | October 24, 2023 6:36 AM
तुला— बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे. रोमांस का मौसम है. लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था. अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा
तुला राशिफल धन-संपत्ति ( Money) तुला राशि वाले जातक लेन-देन और क्रय-विक्रय से लाभ मिलेगा.
तुला राशि सेहत ( Health )तुला राशि वाले आज जातक सेहत पर असर पड़ सकता है.
तुला राशि करियर (Career) तुला राशि वाले जातक नौकरी की नई शुरूआत के लिए दिन उत्तम रहेगा.
तुला राशि प्यार (Love) तुला राशि वाले आज का दिन किसी तीसरे के हस्तक्षेप से प्यार में तकरार हो सकता है.प्रेम-प्रसंग में सब कुछ अच्छा रहेगा. आपका मन प्रसन्न रहेगा.
तुला राशि परिवार ( Family) तुला राशि वाले जातक आज जमीन-जायजाद के बंटवारा को लेकर परिवार से विवाद होगा.
तुला राशि का उपाय ( Remedy) तुला राशि के जातक काले कुत्ते को तेल लगी रोटी खिलाएंगे तो अच्छा होगा.
तुला राशि पूर्वाभास (Forecast)तुला राशि वालों आज धन की आमदनी बढ़ेगी.