तुला-व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ होगा. सहकार्यकरो का भी सहकार प्राप्त होगा. परिवारजनों के साथ आप समय आनंदपूर्वक बिता सकेंगे. वाणी पर संयम बरतिएगा. खर्च की मात्रा आज बढ़ न जाए इसका भी ध्यान रखिएगा. आज सम्पर्कों का लाभ मिलेगा. आगे बढ़ने के लिए रास्ता मिलेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, धन वृद्धि के अवसर आएगें. काले वस्त्र ना पहने.
संबंधित खबर
और खबरें

