वृश्चिक-आज अपनी ही गलतियों पर स्वयं हसने के प्रसंग बनेंगे. दिन का अधिकांश समय आलस्य में बीतेगा परन्तु महिलाये इसके विपरीत अधिक व्यस्त रहेंगी. घर मे अव्यवस्था बढ़ने से गुस्सा आएगा. महिलाओं के अधिक बोलने की वृत्ति अशांति फैलाएगी. कार्य व्यवसाय में धन लाभ निश्चित रहेगा केवल आलसी वृति के कारण थोड़ा आगे-पीछे रह सकता है. व्यवसायी कार्य क्षेत्र पर जल्दी ही व्यस्त हो जाएंगे.सामाजिक आयोजनों में जाना पड़ेगा धन खर्च आज बजट से ऊपर होगा.खान-पान में सावधानी बरतें.
संबंधित खबर
और खबरें