वृश्चिक-शेयर-सट्टे में पूंजी-निवेश न करने की सलाह है. संभव हो तो यात्रा या प्रवास को टाल दीजिएगा. भविष्य के लिए आर्थिक योजनाएं बनाने के लिए समय अनुकूल है. परिश्रम के अनुसार सफलता भी प्राप्त होगी. आज तनाव बढ़ सकता है. आज पुराने काम बनते नजर आएंगे. लाभ के योग हैं. शान्त रहकर कार्य करें.
संबंधित खबर
और खबरें