Shani Dev: 30 साल बाद शनि बना रहे राजयोग, इन राशियों पर होगा संयोग का शुभ प्रभाव

Shani Dev: शनिदेव राजयोग बना रहे हैं. ज्योतिष बताते हैं कि इस दिन शुभ ग्रह चंद्रमा और शुक्र भी आमने-सामने होंगे. ये दोनों एक दूसरे को समसप्तक दृष्टि से देखते हुए धन योग बना रहे हैं. वहीं, तुला राशि में भी सूर्य और बुध के संयोग से बुधादित्य योग बना हुआ है.

By Shaurya Punj | October 26, 2023 8:04 AM
an image

Shani Dev: शनिदेव करीब 30 वर्ष बाद इस दशहरे पर अद्भुत संयोग बना है. शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में बैठकर शश नामक राजयोग बनाए हैं. ज्योतिष बताते हैं कि इस दिन शुभ ग्रह चंद्रमा और शुक्र भी आमने-सामने होंगे. ये दोनों एक दूसरे को समसप्तक दृष्टि से देखते हुए धन योग बना रहे हैं. वहीं, तुला राशि में भी सूर्य और बुध के संयोग से बुधादित्य योग बना हुआ है.

दशहरे का त्योहार इस बार ग्रहों के शुभ संयोग से सजा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर रवि योग और वृद्धि योग मिलकर इस दिन को और खास बना रहे हैं. वहीं, इन ग्रहीय संयोगों और धनिष्ठा व शतभिषा नक्षत्र के प्रभाव से 5 राशियों के जीवन में उन्नति के योग बन रहे हैं. उन्हें अचानक से बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है और करियर में भी शानदार अवसर मिलेंगे.

इन 5 राशियों पर होगा संयोग का शुभ प्रभाव

वृषभ राशि: इस राशि के व्यक्ति को इन शुभ संयोग के प्रभाव से अचानक रुका धन मिल सकता है. राजयोग के प्रभाव से धन में वृद्धि होगी. साथ ही करियर में प्रगति करेंगे. मनचाहे अवसर प्राप्त होंगे. ऑफिस में काम की तारीफ होगी. करियर से संबंधित नए मौके मिल सकते हैं. परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा.

उपाय: दशहरे के अवसर पर हनुमानजी के मंदिर में जाकर बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं और प्रसाद को वहीं पर बांट आएं.

कर्क राशि: इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. यह वक्त निवेश के लिए अच्‍छा है. काम-धंधे में अच्छा मुनाफा होने से उत्साह में वृद्धि होगी. करियर में अनुभवी लोगों की मदद से बहुप्रतीक्षित अवसर मिल सकते हैं. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. सिंगल लोगों के लिए भी यह अच्छा समय है. मनचाहा साथी इस दौरान मिल सकता है.

उपाय: दशहरे पर अपने घर की उत्तर दिशा में शमी का पेड़ लगाएं और उस पर गाय के घी का दीपक जलाएं.

Also Read: Chandra Grahan 2023 Date, Time in India LIVE: लगने वाला है साल का आखिरी चंद्रगहण, जानें कब और कहां दिखाई देगा

तुला राशि: इस राशि के लोगों को दशहरे पर मां लक्ष्‍मी की कृपा से बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है. इनके परिवार में खुशहाली आएगी. घर में पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई मामला चल रहा है तो उसमें सफलता मिलेगी. सोना खरीदने का मौका मिलेगा और नए वाहन की खरीदारी भी कर सकते हैं. यदि कोई नया बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह वक्त उसकी शुरुआत के लिए बेहतर है. आगे चलकर लाभ होगा.

उपाय: दशहरे पर भगवान राम की मूर्ति पर गेंदे के फूल की माला अर्पित करें.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version