Horoscope: आखिर क्यों नहीं दे रही इन दिनों किस्मत इनका साथ, जानिए सुपरस्टार की कुंडली में ग्रहों की युति

Horoscope: अक्षय के व्यक्तित्व को उनकी ऊर्जा से भरपूर बनाने में बहुत योगदान दे रहा है और मिस्टर खिलाड़ी के मामले में कोई भी व्यक्ति इनकार नहीं कर सकता है. मंगल की यह स्थिति रोचक योग नामक पंच महापुरुष योग बना रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 7:54 AM
an image

अक्षय कुमार का कुंडली विश्लेषण

अक्षय कुमार का जन्म विवरण

अक्षय कुमार की जन्म तिथि: 9 सितंबर, 1967

जन्म समय: दोपहर 12:05 बजे

जन्म स्थान: अमृतसर, पंजाब

इनकी जन्म कुंडली में ग्रहों की युति

अक्षय कुमार की लग्न वृश्चिक है. और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल को उनकी कुंडली में देखा जाता है. कुंडली में मजबूत मंगल बहुत शुभ होता है. स्पष्ट रूप से अक्षय के व्यक्तित्व को उनकी ऊर्जा से भरपूर बनाने में बहुत योगदान दे रहा है और मिस्टर खिलाड़ी के मामले में कोई भी व्यक्ति इनकार नहीं कर सकता है. मंगल की यह स्थिति रोचक योग नामक पंच महापुरुष योग बना रही है.

उन्हें शारीरिक गतिविधियों में दिलचस्पी लेना है पसंद

इनकी कुंडली का मुख्य आकर्षण मंगल का वृश्चिक लग्न में अपनी राशि में होना है. मंगल, ग्रहों के कैबिनेट में कमांडर इन चीफ होने के नाते उन्हें शारीरिक गतिविधियों में दिलचस्पी लेता है और तथ्य यह है कि उन्होंने मार्शल आर्ट में अपनी शिक्षा भी प्राप्त की है. एक अन्य शुभ स्थान सूर्य की अपनी राशि दशम भाव में है.

उसके ऊपर, अक्षय कुमार की जन्म कुंडली में कई अन्य शुभ योग बनते हैं. जातक को बुद्धि देने वाला उच्च का बृहस्पति भी कर्क राशि में स्थित होने के कारण बृहस्पति की सबसे अच्छी स्थिति में से एक है. यहां सूर्य अपनी राशि यानि सिंह में है, यह जातक को अच्छे नाम, प्रसिद्धि और सम्मान का आशीर्वाद देता है.

इसलिए हासिल है विभिन्न क्षेत्रों में महारत

उच्च का बुध अपनी ही राशि यानि कन्या में जातक को विभिन्न विद्याओं में निपुण बनाता है. स्व-निर्मित व्यक्ति ने अपनी कड़ी मेहनत की दृढ़ता और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महारत के साथ विशुद्ध रूप से शीर्ष पर पहुंच गया है.

अक्षय कुमार हैं एक प्रभावशाली वक्ता

बैंकॉक में मार्शल आर्ट का अध्ययन करने के बाद उन्होंने शेफ और वेटर के रूप में काम किया. बुध अपने आप में संचार का महत्वपूर्ण कारक होने के कारण अक्षय कुमार को एक प्रभावशाली वक्ता बनाता है.

उच्च का बुध अपनी ही राशि यानि कन्या में जातक को विभिन्न विद्याओं में निपुण बनाता है. स्व-निर्मित व्यक्ति ने अपनी कड़ी मेहनत की दृढ़ता और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महारत के साथ विशुद्ध रूप से शीर्ष पर पहुंच गया है.

शेफ और वेटर के रूप में भी काम किया

बैंकॉक में मार्शल आर्ट का अध्ययन करने के बाद उन्होंने शेफ और वेटर के रूप में काम किया. बुध स्वयं संचार का कारक होने के कारण अक्षय को प्रभावशाली वक्ता बनाता है.

अक्षय कुमार की कुंडली में ग्रहों की युति

यदि हम उनके जीवन में हुए परिवर्तनों के बारे में बात करें, तो हम देख सकते हैं, बहुत सी चीजें और कई संयोजनों पर विचार करना. इसी तरह, शनि (पेशे का प्रतिनिधित्व करने वाला) मंगल और बृहस्पति के लिए त्रिकोण है, जिसका अर्थ है कि उनके पेशे पर इन ग्रहों का पूर्ण प्रभाव था.

बृहस्पति के कारण पेशे में ज्ञान अर्जित किया

शनि + मंगल मार्शल आर्ट में उनकी शिक्षा को परिभाषित करता है, और तथ्य यह है कि उन्हें प्रारंभिक चरण में अपने करियर में जटिलताओं का सामना करना पड़ा था. बृहस्पति के कारण, उन्होंने फिल्म उद्योग में डेब्यू करने से पहले ही, हर पेशे में ज्ञान अर्जित किया.

मेष राशि में राहु की उपस्थिति कैमरा, मीडिया और फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व कर रही है जो उसे इस उद्योग के लिए अनूठा बनाती है. सबसे बड़ा कारण होने के कारण, उन्होंने उसी क्षेत्र में अपना करियर बनाया.

इसके अलावा अगर हम उनके करियर के विकास को देखें, तो उनकी शादी के बाद उनके विकास में तेजी आई, इसका कारण शुक्र है. उनकी कुंडली में शुक्र और सूर्य का योग है. जब उसकी शादी हुई थी. उनके चार्ट में प्रसिद्धि और सम्मान का योग बढ़ा. इस प्रकार उन्हें अपार सफलता प्रदान करते हैं.

लव लाइफ बेहतर रहेगी

उच्च का बृहस्पति उसे एक नैतिक व्यक्ति बनाता है. सभी प्रसिद्धि और धन के साथ मानवता और मूल्य आसान नहीं होते हैं, लेकिन अक्षय कुमार ने खुद को जड़ से जमीन पर रखा. अक्षय कुमार का लव लाइफ बेहतर रहेगी.

बन रहा है प्रसिद्धि और सम्मान में वृद्धि का योग

अक्षय कुमार की प्रसिद्धि और सम्मान में वृद्धि होगा. इस वर्ष अक्षय कुमार लंबी और सफल यात्राएं करेंगे. इनके नाम और सम्मान दोनों में बढ़ोतरी होनी निश्चित है. इस अवधि में अक्षय कुमार की महत्वाकांक्षा और इच्छाओं की पूर्ति होगी. किसी लाभप्रद सौदे से अक्षय कुमार सम्बंधित रहेंगे. लम्बी यात्राओं की प्रबल संभावना है. सभी लिहाज से परिणाम बहुत अच्छे रहेंगे. जन्म कुंडली के सभी ग्रह स्थिति अनुसार अक्षय के लिए समय सफलतादायक समय रहेगा. कुल मिलाकर देखा जाये तो अक्षय कुमार के लिए आनेवाला कल स्वर्णिम समय साबित होगा. धन और मान-सम्मान में खूब लाभ होगा. अक्षय कुमार की फिल्में इस साल अन्य फिल्मों की तुलना में बेहतर करेंगी.

अक्षय कुमार के नाम पर कई स्ट्रगल स्टोरीज़ जुड़ी हुई हैं.इन्होंने अपने शुरुआती दिनों में काफी मेहनत की है. उनके लिए इस मुकाम तक पहुंच पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था.अपनी पढ़ाई पूरी करने और गुजर-बसर करने के लिए उन्होंने होटल में खाना बनाया और परोसा तक है. जानिए अक्षय कुमार कितने पढ़े-लिखे हैं

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम अपने दम पर बनाया है. बॉलीवुड में उनका कोई गॉडफादर नहीं था. एक्टिंग में करियर बनाने से पहले वे होटलों में काम करते थे. ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कॉमेडी फिल्मों से लेकर एक्शन फिल्मों और बायोपिक तक में काम किया है.उनकी बचपन से पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि थी. लेकिन वे एक्सपेरिमेंट करने और नई चीजें सीखने से नहीं डरते थे.

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था.उनके पिता हरिओम भाटिया आर्मी में ऑफिसर थे. उनकी माता का नाम अरुणा भाटिया और बहन का अलका भाटिया है वे दिल्ली के चांदनी चौक में पले-बढ़े हैं. उनके पिता के आर्मी छोड़ने के बाद पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था.

कराटे सीखने में रुचि रखते हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने माटुंगा के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से पढ़ाई की थी. बचपन से ही उनकी पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि थी. बाद में उन्होंने गुरु नानक खालसा कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन मन न लगने पर बीच में ही छोड़ दिया था. उस समय वे कराटे सीखने में रुचि रखते थे. अक्षय कुमार शुरू से काफी फिटनेस फ्रीक थे.

कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़कर अक्षय ने अपने पिता से मार्शल आर्ट्स सीखने की इच्छा जताई थी. उन्होंने भारत में ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल की थी. उसके बाद उनके पिता ने किसी तरह से पैसे जोड़कर उन्हें थाइलैंड भेज दिया था. फिर उन्होंने बैंकॉक से 5 सालों तक थाई बॉक्सिंग सीखी थी.

कुंदन जूलरी भी बेची है सुपरस्टार ने 

थाइलैंड में इनकम के लिए अक्षय कुमार एक शेफ और वेटर के तौर पर भी काम करते रहे. फिर कोलकाता में एक ट्रैवल एजेंसी में काम करने के बाद उन्होंने ढाका के किसी होटल में शेफ का काम भी किया था. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने दिल्ली की एक दुकान में कुंदन जूलरी भी बेची थी. इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था.अक्षय कुमार ने बतौर वेटर और शेफ भी काम किया है.

बाद में अक्षय मुंबई आकर मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देने लगे थे. उसी दौरान उनके एक स्टूडेंट के पिता ने उन्हें मॉडलिंग में करियर बनाने की सलाह दी. अपने पहले पोर्टफोलियो के लिए अक्षय ने 18 महीनों तक मेहनत की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version