Aquarius Monthly Horoscope November 2024: कुंभ राशि के जातक वाणी पर नियंत्रण रखें

Aquarius Monthly Horoscope November 2024: कुंभ राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल नवंबर 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का मासिक राशिफल.

By Shaurya Punj | November 1, 2024 2:57 PM
feature

Aquarius Monthly Horoscope November 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि नवंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है.मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा. इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

कुम्भ राशि के लिए नवंबर का महिना मिला जुला रहेगा. आपके चंद्र कुंडली के चौथे भाव में वृहस्पति है दुसरे भाव में राहु बैठे है.परिवार के सदस्य अपने कार्य में व्यस्त रहेंगे जिसके कारण एक दुसरे में बातचीत नहीं होगी.चौथे भाव में गुरु बैठे है जिसे पारिवारिक जीवन में असमंजस की स्थति बन जाएगी.दुसरे भाव में राहु बैठे है. रिश्तेदार के साथ मतभेद बनेगा. आपको सहयोग नहीं करेंगे मंगल छठे भाव में है खर्च बढ़ जायेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी लिए इस माह मिला जुला रहेगा लेकिन आपको व्यापार पर ध्यान देना पड़ेगा.इस माह निवेश नहीं करें पैसा फस सकता है लेकिन नुकसान नहीं होगा व्यापार भाव के स्वामी सूर्य नवम भाव में है 16 नवंबर बाद सूर्य आपके दसवें भाव में जायेगे जो व्यापार में अच्छा लाभ देंगे इस माह व्यापार को लेकर कोई सलाह दे उसको ध्यान से समझे लेकिन जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले .नौकरी करने वाले को माह के दूसरा सप्ताह तक नौकरी साधरण तौर पर चलेगा 17 नवंबर से कार्य क्षेत्र में मन नहीं लगेगा शनि की दृष्टी सूर्य पर होगा अधिकारी के साथ मनमुटाव होगा लेकिन आपके कार्य से प्रसन्न रहेगें. वाणी पर नियंत्रण रखें.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह माह उत्तम रहने वाला है शिक्षा भाव के स्वामी दशम भाव में बैठे है इस माह शिक्षा के क्षेत्र में आप उन्नति करेंगे बुध दशम भव में होने के कारण जो लोग मिडिया या डिजिटल मिडिया की पढाई कर रहे है आपके लिए यह माह बहुत बढ़िया रहने वाला है ,प्राइमरी शिक्षा की पढाई करने वाले छात्र आपका ध्यान पढाई में नहीं लगेगा .करियर में आप उन्नति करेंगे लेकिन ध्यान से कार्य करना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र में सहपाठी पर विश्वास नहीं करें नए नौकरी की खोज में है आपको इस माह इंतजार करना पड़ेगा.

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में इस माह साधारण रहने वाला है प्रेम सम्बन्ध को लेकर परिवार में जानकारी होगी जिसे पारिवारिक विवाद बढ़ जायेगा . इस माह प्रेमी के साथ अच्छा मित्रता बनाए रखें.आप दोनों के रिश्ते में बाधा आएगी इसलिए किसी बात को लेकर उत्तेजित नहीं हो रिश्ता ठीक बनाकर रखें ,वैवाहिक जीवन में परेशानी बनेगी सातवे भाव के स्वामी दुसरे सप्ताह में दसवें भाव में जायेगे उन पर शनि का दृष्टी जिसे पारिवारिक विवाद बढ़ जायेगा .आप मिलजुलकर रहे रिश्ता मजबूत बनेगा.

स्वास्थ्य

नवंबर के महीने में आपको स्वास्थ्य पर ध्यान देना पड़ेगा मंगल छठे भाव में है शनि पहला भाव में है गुरु चौथे भाव में है सिजनली बीमारी से परेशान रहेंगे.आँख में परेशानी बनेगी. माह के दूसरे सप्ताह से संक्रमण रोग से हो सकते है .

लकी नंबर 5
लकी कलर नीला

उपाय

प्रत्येक शनिवार को शनि महराज को तील के तेल या सरसों तेल चढ़ाए
प्रतिदिन ऊं नमः भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version