मौनी अमावस्या पर बनेगा शनि का शक्तिशाली राजयोग, जानें किन राशि के लिए होगा शुभ

Ardhakendra Rajyog 2025: हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का अत्यधिक महत्व है. माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या के रूप में जाना जाता है. इस दिन मौन व्रत का पालन करने के साथ-साथ स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. इस वर्ष की मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दिन कर्णफलदाता शनि और बुध के साथ मिलकर एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण कर रहे हैं.

By Gitanjali Mishra | January 28, 2025 8:16 AM
an image

Ardhakendra Rajyog 2025: सनातन धर्म में मौनी अमावस्या का महत्व अधिक माना जाता है,माघ मास क अमावस्या को मौनी अमावस्या के रूप मे भी जाना जाता है,इस दिन मौन व्रत रखने के साथ-साथ स्नान-दान करने का भी महत्व है.इस साल की मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है.क्योंकि इस दिन कर्णफलदाता शनि की बुध के साथ शक्तिशाली राजयोग का योग बन रहा हैं, जिससे कुछ राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है. लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है.

वैदिक पंचांग के अनुसार, 29 जनवरी को दोपहर 03 बजकर 58 मिनट पर शनि और बुध एक-दूसरे से 45 डिग्री पर होंगे, जिससे अर्धकेंद्र योग का निर्माण हो रहा है.वहीं शनि कुंभ राशि में विराजमान है, तो बुध मकर राशि में विराजमान होंगे. ऐसे में दोनों की स्थिति के कारण बना अर्ध केंद्र योग कई राशियों के लिए शुभ संकेत लाया है जिसे उनकी किस्मत भी चमका सकती है.

ग्रह शास्त्र से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Grah Dosh: दिशाओं का ग्रहों से क्या है संबंध, जानें अगर कुंडली में बृहस्पति हो खराब तो कैसे होगा इसका निवारण

मेष राशि (Aries)

मेष राशि के व्यक्ति के लिए शनि और बुध का अर्धकेंद्र काफी शुभ सिद्ध साबित हो सकता है,इस राशि में शनि ग्यारहवें और बुध दसवें भाव में विराजमान है. साथ ही इस राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.आप संचार कौशल में शानदार हो सकते हैं. इससे आपके करियर में काफी लाभ प्राप्त सकता है.

वहीं बफाइनेंस, बैंकिंग, अकाउटिंग से जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है.व्यापार में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.नौकरी के चलते कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है. लेकिन इनसे आपको लाभ मिल सकता है. परिवार का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे सफल हो सकते हैं,माता-पिता के साथ शांतिपूर्ण माहौल रहने वाला है. इसके साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

कर्क राशि (cancer)

कर्क राशि के जातकों के लिए भी अर्ध केंद्र योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है,बुध शनि की राशि में रहकर इस राशि के सातवें भाव में रहने वाले हैं. ऐसे में इस राशि के व्यक्ति को खूब लाभ मिल सकता है.

पार्टनरशिप में किए जा रहे बिजनेस में भी आर्थिक लाभ मिल सकता है. विदेशी कंपनी के साथ काम करने का मौका प्राप्त हो सकता है,साथ हीपार्टनर के साथ विदेश यात्रा कर सकते हैं, लव लाइफ अच्छी जाने वाली है.

यह भी पढ़ें: Astrology: कौन सा ग्रह किस राशि के होते हैं स्वामी, यहां जानें ग्रह दोष निवारण के आसान उपाय

मकर राशि (capricorn)

मकर राशि के जातकों के लिए अर्धकेंद्र योग काफी लाभकारी शुभ फल सिद्ध हो सकता है, इस राशि के जातकों को सुख-सुविधा की तेजी से वृद्धि हो सकती है,आपके गुणों और मानशिक क्षमताओं में तेजी से वृद्धि हो सकती है,नौकरी में बदलाव के योग हो सकता है, इससे आपको काफी लाभ भी मिल सकता है.

व्यापार में भी आपको खूब तरक्की मिलने वाला है, श्रद्धा भाग्य भाव के स्वामी के होने के कारण इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ प्राप्त होगा है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी सफलता प्राप्त होगी, वहीं सफलता के कई मार्ग खुलेंगे.

यह भी पढ़ें: इस ग्रह के बुरा प्रभाव से कर्ज में डूब जाते हैं लोग, जानें कुंडली के किस योग के कारण लेना पड़ता है कर्ज

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version