Aries Monthly Horoscope December 2024: मेष राशि वालों पर मंडरा रहा है खतरा, खानपान सही रखें, नहीं तो जिंदगी भर पछताएंगे

Aries Monthly Horoscope December 2024: साल 2024 के अंतिम माह दिसंबर की शुरूआत होने जा रही है. मेष राशि के लिए इस महीने क्या कुछ खास और नया होगा, इसे जानने के लिए पढ़ें दिसंबर 2024 का मासिक मेष राशिफल

By Shaurya Punj | November 28, 2024 2:15 PM
an image

Aries Monthly Horoscope December 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि दिसंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा, इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

Aries Monthly Horoscope December 2024: मेष राशि वाले खान पान ठीक रखें, पढ़ें मासिक राशिफल

Taurus Monthly Horoscope December 2024: वृषभ राशि वाले शत्रु पराजित होंगे, पढ़ें मासिक राशिफल

Gemini Monthly Horoscope December 2024: मिथुन राशि वालों की प्रेमिका नाराज हो सकती हैं, पढ़ें मासिक राशिफल

पारिवारिक जीवन

मेष राशि के वाले के पारिवारिक जीवन दिसंबर के महीने में पेरशानी रहने वाली है. राहु द्वादश भाव में है केतु छठे भाव में शुक्र दशवे भाव में रहेंगे. शनि एकादश भाव में है पारिवारिक जीवन में कलह बनेगा. रिश्तेदार से सहयोग नहीं मिलेगा, परिवार के सदस्यों में अहंकार बढ़ जायेगा. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे या परिवार के किसी सदस्य को विवाह की चर्चा होगी. खर्च बढ़ जायेगा निवेश से बचें.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में आपको लाभ मिलेगा ग्राहकों के साथ मिलजुलकर रहें. आपके व्यापार भाव के स्वामी शुक्र दशम भाव में रहेंगे, जिससे व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा जिसे धन का लाभ मिलेगा. प्रतिद्वंदी पराजित होंगे. नए व्यापार के लिए अनुकूल समय है. नौकरी में लाभ होगा पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. राहु द्वादश भाव में है विदेश यात्रा के प्लान किए है, जो आपके लिए उत्तम रहेगा.

Cancer Monthly Horoscope December 2024: कर्क राशि वालों के व्यापार में उन्नति के योग हैं, पढ़ें मासिक राशिफल

Leo Monthly Horoscope December 2024: सिंह राशि वाले जल्दबाजी में निर्णय ना लें, पढ़ें मासिक राशिफल

Virgo Monthly Horoscope December 2024: कन्या राशि वाले झगड़ा झंझट से दूर रहें, पढ़ें मासिक राशिफल

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह 16 दिसंबर के बाद शिक्षा में मन लगेगा. उच्च शिक्षा की पढाई करने वाले के लिए बढ़िया रहेगा. पढाई को लेकर विदेश यात्रा की प्लान बनाए है सफलता मिलेगा. करियर में लाभ होगा निजी नौकरी करने वाले को कई तरह के चुनौती का सामना करना पड़ेगा लेकिन सही तरीके से आप निपट लेंगे. 16 दिसंबर के बाद करियर में आपको अच्छी स्थति बन जाएगी.

Libra Monthly Horoscope December 2024: तुला राशि वालों की प्रेमी के साथ अनबन हो सकती है, पढ़ें मासिक राशिफल

Scorpio Monthly Horoscope December 2024: वृश्चिक राशि वालों पुरानी बीमारी से संभलकर रहें, पढ़ें मासिक राशिफल

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन आपके लिए मिला जुला रहेगा प्रेमी के लिए साथ अनबन होगी. प्रेम सम्बन्ध के स्वामी 16 दिसंबर तक आठवें भाव में रहेंगे. उसके बाद नवम भाव में जायेगे तब प्रेम सम्बन्ध में सुधर होगा. नए रिश्ते बन सकते हैं. इस माह विवाह को लेकर निर्णय नहीं ले. जो विवाहित है वैवाहिक जीवन में आप दोनों का तालमेल ठीक नहीं रहेगा.

Sagittarius Monthly Horoscope December 2024: धनु राशि वालों को नए प्रेम के लिए इंतजार करना पड़ेगा, पढ़ें मासिक राशिफल

Capricorn Monthly Horoscope December 2024: मकर राशि वालों पर काम का दबाव बनेगा, पढ़ें मासिक राशिफल

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य दिसंबर के महीने में ठीक नहीं रहेगा द्वादश में राहु मंगल नीच राशि में वक्री है, स्वास्थ्य के भाव के केतु बैठे है स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा,डायबिटीज है इस माह खान पान ठीक रखें. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. शनि एकादश भाव में है है पेट सम्बंधित समस्या बन सकता है.

Aquarius Monthly Horoscope December 2024: कुंभ राशि वाले प्रेमी के साथ बात करते समय सावधानी रखें, पढ़ें मासिक राशिफल

Pisces Monthly Horoscope December 2024: मीन राशि वालों को निवेश से बचने की जरूरत है, पढ़ें मासिक राशिफल

लकी नंबर: 7
लकी कलर: हरा

उपाय

हनुमान चालीसा का पाठ करें
भगवन विष्णु का पूजन करें लाभ मिलेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version