Ashadha Maas 2025 के पहले दिन गजकेसरी योग का शुभ संयोग, इन राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ

Ashadha Maas 2025 Gajkesri Yog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब चंद्रमा और देवगुरु बृहस्पति एक ही राशि में युति करते हैं, तब गजकेसरी योग का निर्माण होता है. यह योग अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है. इसके प्रभाव से जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है और जीवन में समृद्धि आती है. बता दें कि गुरु ग्रह, यानी बृहस्पति, सामान्यतः लगभग एक वर्ष तक एक ही राशि में स्थित रहते हैं.

By Shaurya Punj | June 12, 2025 8:07 AM
an image

Ashadha Maas 2025 Gajkesri Yog: आषाढ़ मास सामान्यतः जून और जुलाई के बीच पड़ता है, और इस वर्ष इसकी शुरुआत 12 जून से हो रही है. हिंदू धर्म में यह महीना विशेष रूप से तपस्या और साधना के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार आषाढ़ मास की शुरुआत एक शुभ योग के साथ हो रही है.

गजकेसरी राजयोग का हो रहा है निर्माण

दरअसल, 12 जून को गुरु ग्रह मिथुन राशि में स्थित हैं और चंद्रमा के साथ समसप्तक योग बना रहे हैं, जिसके फलस्वरूप गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. यह योग बेहद फलदायी माना जाता है और इसके प्रभाव से पांच राशियों को पूरे महीने भर अनेक लाभ प्राप्त हो सकते हैं. खास बात यह है कि 12 जून को गुरुवार भी है, जो स्वयं गुरु ग्रह का दिन होता है, इसलिए इस दिन गुरु का प्रभाव और भी अधिक शुभकारी रहेगा. आइए जानें कि आषाढ़ मास के पहले दिन बने इस गजकेसरी योग से किन-किन राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है…

Ashadha Gupt Navratri 2025 की शुरुआत जून में, जानिए घटस्थापना मुहूर्त

मिथुन राशि

गजकेसरी राजयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ और फलदायी सिद्ध होगा. यह योग आपकी ही राशि के लग्न भाव में बन रहा है, जिससे आत्मविश्वास और व्यक्तित्व में निखार आएगा. जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे. शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं और लाभ के नए अवसर सामने आएंगे. पुरानी समस्याएं अब दूर होने लगेंगी. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, सेहत अच्छी रहेगी और प्रेम संबंधों में गहराई आएगी.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए 12 जून का दिन विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. व्यापार में आपकी सूझबूझ काम आएगी और कोई रुका हुआ कार्य आज पूर्ण हो सकता है. आपकी बुद्धिमत्ता से आप किसी मुश्किल स्थिति को सुलझाने में सक्षम होंगे. प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात लाभकारी साबित हो सकती है, जिससे कोई लाभदायक सौदा तय हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा और रचनात्मक सोच की सराहना होगी. साथ ही, पहले किए गए प्रयासों का फल अब मिलने की संभावना है.

तुला राशि

गजकेसरी योग के प्रभाव से तुला राशि के जातकों को इस मास में आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा और किसी शुभ कार्य के आयोजन की संभावना बन रही है. नया वाहन या संपत्ति खरीदने का योग भी बन रहा है. नौकरी में पदोन्नति के संकेत मिल रहे हैं और करियर में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में अच्छा लाभ होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लंबे समय से रुके हुए कार्य भी पूरे हो सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version